BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Jan 2025 07:33:15 PM IST

BIHAR POLITICS

गवर्नर से मुलाकात - फ़ोटो reporter

PATNA: महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों का एक शिष्टमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे। महागठबंधन के इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस का कोई नेता शामिल नहीं हुआ। 


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से विधायक भाई बीरेंद्र, आरजेडी विधायक आलोक मेहता, राजद विधायक रणविजय साहू, भाकपा माले विधायक महबूब आलम, भाकपा माले विधायक संदीप सौरभ, भाकपा माले विधायक शशि यादव, भाकपा माले एमएलसी सत्येंद्र यादव, सीपीएम विधायक रामबाबू कुमार प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। 70 बीपीएससी पीटी परीक्षा को दोबारा लिये जाने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। बता दें कि 


2 जनवरी को महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन मार्च किया था लेकिन उस दिन राज्यपाल की अनुपस्थिति के चलते प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं हों पाई थी। उसके बाद नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज मिलने का समय दिया था। 2 जनवरी को हुए राजभवन मार्च से उस दिन राजद गायब था और आज कांग्रेस गायब है।