S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Jan 2025 07:22:59 AM IST
बिहार में कड़ाके की ठंड - फ़ोटो file photo
bihar weather update : पूरे बिहार में ठंड और कोहरे का प्रकोप है। रविवार की सुबह भी प्रदेश के कई जिलों में लोगों का जबरदस्त ठंड का अहसास हुआ है। इसके अलावा कई स्थानों पर घना कोहरा नजर आय़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सुबह के समय प्रदेश घने कोहरे की चपेट में रहेगा। इस दौरान उत्तर पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में अति घना कोहरा छाया रहेगा।
मौसम विभाग के तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य भागों के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं जबकि बक्सर, कैमूर और सारण जिले के एक या दो स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावना है।अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी।
मौसम विभाग के तरफ से घना कोहरा और ठंड से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 11 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिला के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से जारी अलर्ट में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि घना से भी बहुत अधिक घना कोहरा है। इससे बचने की जरूरत है, ताकि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो।
इधर, कोहरे का सबसे ज्यादा असर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। तेजस राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से शाम करीब पांच बजे पटना जंक्शन पहुंची। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें यात्रा के दौरान भोजन में खिचड़ी व अचार परोसा गया। पटना से वापसी के लिए इस ट्रेन को रात साढ़े ग्यारह बजे के लिए रीशेड्यूल कर दिया गया। इस ट्रेन के यात्री पांच छह घंटे तक पटना जंक्शन पर इंतजार करते रहे। संपूर्ण क्रांति सात घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। इसी तरह कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 13 घंटे और मगध एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से पटना आई। गया होकर जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी 16 घंटे, सियालदह राजधानी 15 घंटे व रांची राजधानी 6 घंटे लेट रही।