PM Kisan 21st Installment: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त, आ गई संभावित डेट PM Kisan 21st Installment: इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त, आ गई संभावित डेट Patna Crime News: पटना में पूर्व मुखिया के घर छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद; बड़े नेता का है करीबी Patna Crime News: पटना में पूर्व मुखिया के घर छापेमारी से हड़कंप, भारी मात्रा में हथियार बरामद; बड़े नेता का है करीबी Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी होते ही हंगामा, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने किया प्रदर्शन Bihar Politics: जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट जारी होते ही हंगामा, टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं ने किया प्रदर्शन IPPB : ग्रामीण डाक सेवक में इतने पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया Bihar Politics: “NDA में ऑल इज वेल: आखिरकार चिराग ने भाजपा की शर्त स्वीकार की; सामने आई थम्बअप वाली फोटो” बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 06 Jan 2025 06:58:48 PM IST
53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PURNEA: पूर्णिया के परोरा स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित 5 दिवसीय रमेशचंद्र मिश्रा स्मृति 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन घने कोहरे के बावजूद खेल भावना और रोमांच चरम पर था। सुबह से ही मैचों का आयोजन शुरू हुआ।
प्रतियोगिता के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, विद्यालय के सचिव एवं आयोजन सचिव राजेश मिश्रा, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, विद्यालय के निदेशक रंजीत पाल, पीआरओ राहुल शांडिल्य, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, और एसएचओ नवदीप गुप्ता (के नागर) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मैचों का संचालन हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी चेयरमैन रमाशंकर शर्मा के निर्देशन में हुआ, जिसमें दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय रेफरी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रतियोगिता स्थल पर फेडरेशन और बिहार हैंडबॉल संघ के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने खिलाड़ियों, तकनीकी अधिकारियों, कोचों, और टीम मैनेजर्स के लिए आवास, भोजन और मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की है।
दूसरे दिन के मैच परिणाम:
1. दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को 17-7 से हराया। दिल्ली की तनीषा बनर्जी ने सर्वाधिक 6 गोल किए।
2. हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को 13-9 से हराया। हिमाचल की अवंतिका ने 7 गोल किए।
3. झारखंड ने राजस्थान को 21-12 से हराया। झारखंड की श्वेता ने 6 गोल किए।
4. मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 24-7 से हराया। मध्य प्रदेश की कविता ने 8 गोल किए।
5. तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 16-12 से हराया।
6. चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 33-5 से हराया। चंडीगढ़ की प्रिया ने 8 गोल किए।
7. हरियाणा ने कर्नाटक को 24-4 से हराया। हरियाणा की काजल ने 7 गोल किए।
8. पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 22-14 से हराया। पंजाब की सुप्रीत कौर ने सर्वाधिक 8 गोल किए।
9. बिहार ने अपने दूसरे मैच में तेलंगाना को 25-9 से हराया। बिहार की ओर से प्रिया ने 5, पुष्पा ने 4, और कल्पना ने 3 गोल किए। प्रतियोगिता के रोमांच और खेल भावना को देखकर दर्शकों की उत्सुकता और समर्थन उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता का समापन आने वाले दिनों में और अधिक रोमांचक मैचों के साथ होगा।