1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 03:05:43 PM IST
अपराधियों में पुलिस का डर खत्म - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PURNEA: बिहार में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। हर दिन किसी ना किसी जिले में चोरी हो रही है। इस बार चोरों ने पूर्णिया जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। पूर्णिया के जानकीनगर में छत के रास्ते हार्डवेयर शॉप में घुसकर वहां रखे चार लाख रूपये की चोरी कर ली है।
हैरानी की बात है कि चोरों ने दुकान में लगे ताला को चाबी से खोलकर चोरी की है। घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन मे जुटी है। घटना पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 मुख्य बाजार की है जहां मुन्ना चौधरी हार्डवेयर दुकान में चोरी हुई।
बता दें कि देर रात चोर छत पर चढकर घर में प्रवेश किया। शातिर चोर ने दुकान की चाबी लेकर आए थे और आसानी से ताला खोलकर वहां रखे चार लाख रुपये चोरी कर फरार हो गये। घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है। चोरी की इस घटना से इलाके के लोग भी डरे हुए हैं। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.