ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

पूर्णिया में मनाई गई फूलों की होली, महापौर विभा कुमारी ने दी बधाई

होली मिलन समारोह में नगर आयुक्त सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, समाजसेवियों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 11:45:28 AM IST

BIHAR

फूलों की होली - फ़ोटो GOOGLE

PURNEA: नगर निगम सभागार में गुरुवार को फूलों की होली खेली गई। महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित होली मिलन समारोह में नगर आयुक्त सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, समाजसेवियों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे के साथ फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी।


वार्ड पार्षदों एवं नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि हम लोग ने इस वर्ष होली की पूर्व संध्या पर रंगों के बजाय फूलों की होली खेलने का फैसला लिया। इस इको फ्रेंडली होली में सभी ने शामिल होकर खूब आनंद लिया। महापौर ने कहा कि फूलों की होली पर्यावरण के अनुकूल है और सेहत के लिए भी हानिरहित है।कहा कि रंगों और फूलों का यह त्यौहार भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्रेम तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है। 


वहीं नगर आयुक्त श्रीकुमार मंगलम ने कहा होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। भक्त प्रह्लाद की हरि भक्ति के कारण ही होलिका का अंत हुआ, जो यह दर्शाता है कि सत्य और धर्म की राह पर चलने वालों की हमेशा जीत होती है। वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने नगर निगम के अधिकारियों, कर्मियों, विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों को होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार उल्लास और उमंग का संदेश लेकर आता है। 


उन्होंने कहा कि जाति और धर्म की लकीर से उपर उठकर हम लोगों को होली का त्यौहार मनाना है। उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास के बीच हम लोगों को बस इतना ख्याल रखना है कि हमारी खुशी के कारण किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे। महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने शहरवासियों से आपसी सद्भाव और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाने की अपील की है। इस मौके पर नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षदगण, पार्षद प्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं कर्मीगण मौजूद थे।