BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Apr 2025 06:52:37 PM IST
माइंडफेस्ट 2025 - फ़ोटो reporter
PURNEA NEWS: आज पूर्णिया जिले में नौजवानों और छात्रों के लिए बौद्धिक उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा का एक अनूठा मंच तैयार हुआ जब माइंडफेस्ट 2025 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया गया। पटना, दरभंगा, सोनपुर और पूर्णिया में आयोजित यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता सिविल सोसाइटी की पहल है, जिसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक सिंह के भागीदारीपूर्ण दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहा है। जिला प्रशासन पूर्णिया एवं एक्स्ट्रा सी के संरक्षकत्व में चल रहे इस महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बड़ी गरिमा के साथ संपन्न किया। उद्घाटन समारोह में माइंडफेस्ट का आधिकारिक गीत भी जारी किया गया, जिसने आयोजन में नई जान भर दी।
इस वर्ष माइंडफेस्ट के लिए अभूतपूर्व संख्या में करीब 1500 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। आयोजन के समन्वयक के रूप में इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्रा, विशेक चौहान, मनोरंजन, राहुल शांडिल्य और रमण सोनी ने मिलकर पूरे कार्यक्रम का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया। साथ ही, वीवीआईटी टीम और उनके उत्साही स्वयंसेवकों ने आयोजन स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
माइंडफेस्ट 2025 में कुल छह प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं: स्पेल बी (हिंदी एवं अंग्रेज़ी), क्रिएटिव राइटिंग (हिंदी एवं अंग्रेज़ी), क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, जनरल क्विज़, इंडिया क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिता। पहले दिन, अर्थात् 25 अप्रैल को स्पेल बी के प्रीलिम्स एवं फाइनल राउंड सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए, जबकि क्रिएटिव राइटिंग में विद्यार्थियों ने सामाजिक, कल्पनात्मक एवं भावनात्मक विषयों पर अपनी लेखनी का जौहर दिखाया। इस दौरान क्रॉसवर्ड तथा जनरल और इंडिया क्विज़ के प्रीलिम राउंड भी आयोजित किए गए, जहाँ सभी प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
पूर्णिया माइंडफेस्ट का दूसरा दिन, 26 अप्रैल, अभूतपूर्व रंग बिखेरने को तत्पर है। सुबह चित्रकारी प्रतियोगिता से छात्र अपनी कल्पना को कैनवास पर जीवंत करेंगे, तत्पश्चात जनरल क्विज़, क्रॉसवर्ड और इंडिया क्विज़ के रोमांचक फाइनल राउंड में दिमाग की तेज़ी का प्रदर्शन करेंगे। शाम को आयोजित समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान कर आयोजन का औपचारिक समापन होगा।
इस महोत्सव के आयोजन में रेरा(रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) मुख्य इवेंट पार्टनर के रूप में कार्य कर रहा है। ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी प्रेस , बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड,मेफेयर होटल , रूपबानी सिनेमा, पूर्णिया पब्लिक स्कूल, विद्या विहार रेज़िडेंशियल स्कूल, विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, विद्या विहार करियर प्लस और ब्रजेश ऑटोमोबाइल ने उदारतापूर्वक प्रायोजन कर इस आयोजन को सशक्त सहयोग प्रदान किया है।
पूर्णिया माइंडफेस्ट 2025 न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह पूर्णिया को शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में नई पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस महाकुंभ के माध्यम से सृजनशीलता, प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना का संचार होगा, जिससे आने वाले वर्षों में प्रतिभावान युवाओं को और भी अवसर मिलेंगे।