ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

एनडीए के सीट बंटवारे पर बोले पप्पू यादव, नीतीश को फिनिश करने का मिशन संजय झा ने किया पूरा

एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधते हुए कहा कि “नीतीश कुमार को फिनिश करने का मिशन पूरा हो गया।” साथ ही बीजेपी पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 10:45:59 PM IST

बिहार

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष पर निशाना - फ़ोटो REPORTER

PATNA:  बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवम्बर को होगा। वही मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगा। इससे पहले आज रविवार की शाम में एनडीए ने महागठबंधन से पहले सीटों का बंटवारा कर दिया। NDA के सीट बंटवारे के बाद पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह कहा कि नीतीश कुमार को फिनिश करने का मिशन संजय झा का पूरा हो गया। 


बता दें कि संजय झा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। पप्पू यादव ने संजय झा पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी संजय झा पर हमला बोला है. पप्पू यादव ने लिखा है कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया, नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा BJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट, पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई, अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी, JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश, करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ अपना अधिकार सम्मान बचाओ!


गौरतलब है कि बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवम्बर को होगा। वही मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगा। इससे पहले आज रविवार की शाम में एनडीए ने महागठबंधन से पहले सीटों का बंटवारा कर दिया। हालांकि इसमें थोड़ा वक्त लग गया। भाजपा और जेडीयू को बराबर सीटें मिली है. जेडीयू को 101 और बीजेपी को भी 101 सीटें मिली है। वही चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 29 सीटें दी गयी है, जबकि जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 6 और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को भी 6 सीटें दी गयी है।


 बता दें कि पिछले कई दिनों से एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा था। लेकिन खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान अन्य सभी दलों पर भारी पड़ गये। चिराग बीजेपी से 40 सीटों की मांग करने लगे। फिर 30 सीटों पर अड़ गये। तभी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी भी 15 सीटों की मांग करने लगे। जिसके बाद चिराग पासवान को 30 की जगह 29 सीटें दी गयी वही जीतन राम मांझी को 15 में सिर्फ 6 सीट ही दी गयी। भाजपा नेतृत्व चिराग पासवान को 29 सीटें देने को मजबूर हो गया। जिसका खामियाजा भाजपा, जेडीयू, हम और आरएलएम को उठाना पड़ गया।  


दरअसल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ा था, जिससे NDA को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। चिराग की वजह से जेडीयू को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा नेतृत्व किसी भी तरह की गलती इस बार नहीं करना चाहती थी। चिराग को नाराज करना नहीं चाहती थी। चिराग 40 सीटें मांग रहे थे। उसके बाद 30 की डिमांड करने लगे। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने चिराग को 26 सीटों का ऑफर दे दिया। वही भविष्य में राज्यसभा सीट और एमएलसी सीट देने की भी बात कही। लेकिन चिराग पासवान किसी भी हाल में 30 से कम सीटें नहीं चाह रहे थे। लिहाजा बीजेपी नेतृत्व को चिराग के आगे झुकना पड़ गया। चिराग 30 सीटों की डिमांड कर रहे थे लेकिन उन्हें 29 सीटें दे दी गयी। 


महागठबंधन से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार की शाम में सीटों का बंटवारा कर दिया। जेडीयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), हम और आएलएम के बीच सीटों का ऐसा बंटवारा किया गया कि अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का बड़ा भाई होने का दर्जा ही छिन गया। अब बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को 29 सीट दिया गया है तो वही जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली है।


बिहार में अब एनडीए की सरकार चला रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अलायंस में बड़ा भाई नहीं रही। 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों को एक बराबर 101-101 सीट मिला है। बड़ा भाई और छोटा भाई को लेकर कोई औपचारिक बात नहीं थी, लेकिन विधानसभा के चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भाजपा से कुछ ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती थी। 2020 के विधानसभा चुनाव में यह देखने को मिला था। जब 115 सीटों पर जेडीयू और 110 सीटों पर भाजपा ने चुनाव लड़ा था। 


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में आखिरकार सीटों का बंटवारा रविवार की देर शाम हो गया। लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमों चिराग पासवान को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी से ज्यादा सीटें मिली है। हम पार्टी को 6 सीट मिली है जबकि चिराग की पार्टी को 29 सीटें दी गयी है। इस संबंध में जब जीतन राम मांझी से बात की गयी। दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने यह जानकारी दी कि चिराग पासवान को आपसे ज्यादा सीटें दी गयी है जबकि आपको 6 सीटें ही मिली है। इस पर क्या कहेंगे? 


मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि पार्लियामेंट में हमकों एक सीट मिली थी। तब हम क्या नाराज थे? वैसे यहां 6 सीट पर बात की गयी है तो यह आलाकमान का निर्णय होगा। उसको हम स्वीकार करते हैं। दूसरे को क्या मिली है ये तो हमारे आलाकमान समझ सकते हैं, लेकिन यह बात सही है कि हमको जो मिला है, उससे हम लोग सब संतुष्ट है। किसी भी प्रकार का कोई सिकबा शिकायत नहीं है। हम एकदम खुश हैं। बता दें कि भाजपा को 101 सीट, जेडीयू को 101 सीट (दोनों दल को बराबर सीटें मिली) लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें, रालोमो और हम पार्टी को 6-6 सीटें मिली है। 


बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है। एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नहीं दी गयी एनडीए के नेताओं सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने रविवार की शाम सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर सीट शेयरिंग की जानकारी दी।