1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 09:42:45 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सीमांचल की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पूर्णिया से दिल्ली तक की दूरी और आसान हो जाएगी। 26 अक्टूबर से पूर्णिया और दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की जाएगी और रोज़ाना उड़ान उपलब्ध होगी।
इंडिगो का विमान दिल्ली से सुबह 10:45 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 12:50 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान दोपहर 1:50 बजे पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होगा और शाम 3:55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगा। फिलहाल टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती किराया भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रखा गया है।
पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डी.पी. गुप्ता ने बताया कि 26 अक्टूबर से दिल्ली रूट पर उड़ान सेवाओं की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि इसी दिन से छठ महापर्व का खरना व्रत भी शुरू होगा। इस वजह से हजारों प्रवासी जो दिल्ली और आसपास के शहरों में रहते हैं, उनके लिए यह सेवा बेहद सुविधाजनक साबित होगी।
हर साल छठ महापर्व पर दिल्ली और अन्य बड़े शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। ट्रेन और बसों में भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पूर्णिया-दिल्ली हवाई सेवा शुरू होने से सीमांचल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस घोषणा के बाद से ही लोगों में उत्साह बढ़ गया है और टिकट बुकिंग तेज़ी से हो रही है।
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को किया था। इसके बाद 17 सितंबर से कोलकाता और 18 सितंबर से अहमदाबाद के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू हुई। पहले यह सेवा सप्ताह में चार दिन ही उपलब्ध थी, लेकिन यात्रियों की बढ़ती मांग और बेहतर कनेक्टिविटी को देखते हुए इसे अब दैनिक कर दिया गया है।
पिछले एक पखवाड़े में ही कोलकाता और अहमदाबाद की फ्लाइट्स को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। हजारों यात्री अब तक इन रूट्स पर यात्रा कर चुके हैं। इसी सफलता के बाद इंडिगो ने दिल्ली और आगे चलकर हैदराबाद के लिए भी अपनी उड़ानों की घोषणा की है।
पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से सीमांचल इलाके को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के अवसरों के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी मजबूत होगा। खासकर त्योहारों के समय जब प्रवासी बड़ी संख्या में अपने गांव लौटते हैं, तब यह एयर सेवा उनके लिए सबसे बड़ा सहारा साबित होगी।
पूर्णिया से दिल्ली फ्लाइट की आधिकारिक घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया और स्थानीय बाजारों में चर्चा तेज हो गई है। लोग अपने परिचितों और रिश्तेदारों से जानकारी ले रहे हैं और टिकट बुकिंग के लिए एयरलाइन काउंटर और ऑनलाइन पोर्टल पर भीड़ बढ़ने लगी है। पूर्णिया एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि आने वाले समय में इसे मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और गुवाहाटी से भी जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। यदि यह योजना साकार होती है तो सीमांचल क्षेत्र की कनेक्टिविटी देश के हर बड़े शहर से हो जाएगी।