1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Oct 2025 02:43:16 PM IST
स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ - फ़ोटो REPORTER
PURNEA: दुर्गा पूजा की रौनक को और रोशन करने के लिए महापौर विभा कुमारी ने मां पूरण देवी मंदिर से लेकर कालीबाड़ी चौक तक और पॉलिटेक्निक चौक से रजनी चौक होते हुए लाईन बाजार तक स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ स्विच ऑन कर किया।
स्ट्रीट लाइट जलते ही पूरे इलाके की रौनक बढ़ गई और अब मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। महापौर विभा कुमारी ने मौके पर कहा कि "स्ट्रीट मास्ट लाइट सिर्फ शहर की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती बल्कि यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है। खासकर पर्व के मौके पर इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।"
उन्होंने आगे कहा कि महापौर बनने के बाद से उनकी पहली प्राथमिकता रही है कि हर वार्ड का विकास पारदर्शिता के साथ हो। उन्होंने दावा किया कि इस दिशा में काफी हद तक सफलता मिली है और जो कमियां बाकी हैं उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा।
महापौर ने अपने संबोधन में शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि "पूरा नगर निगम मेरा परिवार है, और इस परिवार को अब विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल करने की हमारी कोशिश लगातार जारी है। खास बात यह है कि दूसरे फेज में पूरण देवी मंदिर से चिमनी बाजार तक और पूर्णिया सिटी कालीबाड़ी से फारबिसगंज मोड़ तक स्ट्रीट तिरंगा लाइट लगाने का काम भी जल्द पूरा कर उद्घाटन किया जाएगा।
