ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

पूर्णिया में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में गड़बड़ी की शिकायत, जीविका से जुड़ी कई महिलाओं के खाते में नहीं आया 10 हजार रुपया

पूर्णिया में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ आई है। जीविका से जुड़ी कई महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपया अभी तक नहीं आया है, जिससे नाराजगी बढ़ी हुई है। महिलाएं 17 अक्टूबर को आने वाली अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Oct 2025 09:45:02 PM IST

बिहार

चौथी किस्त का इंतजार - फ़ोटो सोशल मीडिया

PURNEA: बिहार में पूरे तामझाम के साथ मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी। जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। इस योजना के तहत 3 किस्तें जारी हो चुकी है। अब चौथी किस्त आने वाली है। लेकिन पूर्णियां जिले के बनमनखी अनुमंडल में इस योजना में गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है।


बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में महिलाओं के खाते में 10 हजार की राशि नहीं आई है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि बैंक में अब तक राशि नहीं आई है। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों ने सारा कागजात जमा किया फिर भी दस हजार रुपया नहीं आया। पैसा अकाउंट में नहीं आने से महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है। इनका कहना है कि 5 साल से ये लोग जीविका से जुड़ी हुई है। कईयों का पैसा आ चुका है, अभी तक 3 किस्त में पैसा आया है लेकिन इन सबका पैसा अभी तक नहीं आया है। अब पैसा आएगा भी कि नहीं इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब महिलाएं 17 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं। इस आश में हैं कि कही उनका पैसा चौथे किस्त में आ जाए। 


बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजा जा रहा है। इस योजना के तहत 3 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब जल्द ही चौथी किस्त 17 अक्टूबर को आने वाली है। 26 सितंबर को पहली किस्त जारी करते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने 75 लाख महिलाओं के खाते में पैसा भेजा था। उसके बाद फिर 3 अक्टूबर को दूसरी किस्त के तौर पर 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे थे। फिर 6 अक्टूबर को 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेज दिये गये। 


अब चौथी किस्त 17 अक्टूबर को आने वाली है। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितनी महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 1.4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं। हालांकि पैसा अभी 1.21 करोड़ महिलाओं को ही आया है। करीब 19 लाख महिलाओं को अभी भी पैसा मिलना बाकी है। अब यह देखना होगा 17 अक्टूबर को कितनी महिलाओं के खाते में पैसा आता है। हालांकि अभी तक जिन महिलाओं को पैसा अकाउंट में नहीं आया है, वो काफी परेशान हैं। घर से बैंक दूर रहने के बावजूद यह पता लगाने जा रही हैं कि अकाउंट में सरकार ने पैसा भेजा या नहीं।