1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 02:34:53 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार क्रिकेट अकादमी के द्वारा रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में रमेश चंद्र मिश्रा मेमोरियल स्कूल लेवल T20 क्रिकेट का आयोजन किया गया, यह क्रिकेट प्रतियोगिता 8 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक क्रिकेट मैच खेला जाएगा. जिसका ग्रैंड फाइनल स्वर्ग रमेश चंद्र मिश्रा के जयंती के अवसर पर 23 नवंबर को खेला जाएगा.
पिछले साल 23 नवंबर 2024 को ग्रैंड फाइनल की मौके पर मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे और अपने हाथों से विजेताओं को ट्रॉफी दिया था.इस बार भी विद्या विहार क्रिकेट अकादमी के द्वारा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है.यह प्रतियोगिता 8 से 18 अक्टूबर तक चलेगी और फाइनल मैच 23 नवम्बर को खेला जाएगा। कुल 40 विद्यालयों की टीमें इसमें भाग ले रही हैं। प्रारंभिक चरण टी–10 प्रारूप में तथा क्वार्टर फाइनल से आगे टी–20 प्रारूप में मैच खेले जाएंगे।
यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल प्रारूप में अंडर–17 आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। सभी अतिथियों ने मिलकर स्वर्गीय रमेश चन्द्र मिश्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्य अतिथि सुश्री डेज़ी रानी ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके बाद फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर खेल पदाधिकारी डेजी रानी, विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल के डायरेक्टर RK PAUL, सचिव राजेश चंद्र मिश्रा , मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजेश ऑटोमोबाइल बृजेश चंद्र मिश्रा, डायरेक्टर विद्या विहार कैरियर प्लस प्रशांत शंकर , प्रिंसिपल विद्या विहार इंस्टीट्यूट सुजीत कुमार, राहुल सर के साथ-साथ स्कूल के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे .
10 दिनों तक चलने वाले T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल स्वर्ग रमेश चंद्र मिश्रा के जयंती के अवसर पर 23 नवंबर को कराया जाएगा. विजेता टीम को 60,000 रुपये, उपविजेता को 40,000 रुपये तथा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 15,000 रुपये प्रत्येक का पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज़ को पूर्ण क्रिकेट किट प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी विजेताओं को कप, पदक, प्रमाणपत्र और टी–शर्ट भी दिए जाएंगे..










