1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Sep 2025 06:54:38 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड स्थित अहिलगांव पंचायत के गेहंवा वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के पास बने एक गहरे गड्ढे में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चियां फूल तोड़ने के लिए घर के बगल में गए गड्ढे की ओर गई थीं। इसी दौरान वे पानी भरे गड्ढे में फिसलकर डूब गईं। जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद उसी गड्ढे से तीनों बच्चियों के शव बरामद हुए। हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।
मृत बच्चियों की पहचान तमन्ना बानो (8 वर्ष) और साहिका परवीन (12 वर्ष), पिता हाफिज शमीम, तथा उनकी चचेरी बहन साजिदा खातून (10 वर्ष), पिता मोईन के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा मिट्टी की कटाई के कारण बना था, जिसकी गहराई का अंदाजा बच्चियों को नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया।