Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Feb 2025 08:35:11 AM IST
मिड डे मिल में घोटाला - फ़ोटो reporter
BIHAR TEACHER NEWS : बिहार में शिक्षा विभाग से जुड़ीं कोई न कोई नई खबर हर दिन निकल कर सामने आ ही जाती है। ऐसे में अब जो खबर सामने आई है। उसमें एक स्कूल के हेडमास्टर शिक्षा विभाग के नियमों का हवाला देकर एक महिला शिक्षका के साथ जमकर तू-तू-मैं-मैं कर रहे हैं। जबकि महिला टीचर भी शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी नहीं करने की बातें कह रही है। हालांकि, यह मामला अब काफी तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है और इस पुरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, बिहार के मोतिहारी के कोटवा प्रखंड क्षेत्र के अहिरौलिया पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका व हेड मास्टर का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जबकि इस मामले को लेकर स्थानीय बीडीओ सरीना आजाद , सीओ मोनिका आनंद व थानाअध्यक्ष राजरूप राय द्वारा भी मामले को निपटाने की कोशिश की गई है। इसके बाद भी यह मामला खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
बताया जा रहा है कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का एक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल की शिक्षिका अपनी मोबाइल फोन हेडमास्टर से मांग रही है और हेड मास्टर बार-बार कहने के बावजूद भी मोबाइल नहीं देने पर अड़े हुए हैं। अब इस मामले में शिक्षिका का आरोप है कि वह एमडीएम का वीडियो बना रही थी। इसके बाद हेडमास्टर अनूप कुमार ने उन्हें डांटते हुए जमकर खड़ी-खोटी सुनाई और वीडियो बनाने से मना किया।
इसके आगे इसको लेकर महिला टीचर का कहना है कि मिड डे मिल में घटिया भोजन को देखते हुए उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए वीडियो बनाया , जिसका एचएम द्वारा विरोध किया गया और उनके साथ बदसूलकी की गई। इसके अलावा दूसरे दिन भी वीडियो बनाने के प्रयास करने पर रसोईया ने भी शिक्षका को भला-बुरा कहा।
इधर शिक्षिका ने इस घटना की लिखित शिकायत डीईओ कार्यालय, स्थानीय थाना , ब्लॉक सहित पटना शिक्षा विभाग को प्रेषित कर दी है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में शिक्षा विभाग सहित प्रशासन के अधिकारी का रुख क्या होता है.? बहरहाल व्यवस्था सुधारने चली शिक्षिका खुद ही परेशान है। बताते चले की शिक्षिका उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. जो की बिपिएससी पास कर के फरवरी 2024 में अहिरौलिया स्कूल में योगदान लिया था।