ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Road Accident: भतीजे ने चाचा को मारी चाकू, घायल हालत में गाड़ी चलाते वक्त हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट; कई जख्मी

Road Accident: बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित प्रेक्षागृह के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jun 2025 10:08:29 AM IST

Road Accident in bihar :

सड़क हादसा - फ़ोटो GOOGLE

Road Accident: बिहार के मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित प्रेक्षागृह के पास शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में कार चालक की हालत भी नाज़ुक बनी हुई है। सभी घायलों को तुरंत रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


प्रेक्षागृह के गार्ड सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि वह गेट पर बैठे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई, फिर बिजली के खंभे से भिड़ी और इसके बाद सड़क किनारे चल रही महिलाओं को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया। 


वहीं, घायलों की पहचान प्रियंका सिंह (34 वर्ष), उनकी बेटी श्रेया कुमारी (14 वर्ष) और उनकी भाभी रेनू देवी के रूप में हुई है, जो सभी नगर थाना क्षेत्र के शशि रंजन सिंह के परिवार की सदस्य हैं। वहीं, कार चालक की पहचान चांदमारी निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र रुपेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना की जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि चालक रुपेश कुमार को हादसे से पहले ही उसके भतीजे आलोक ने चाकू मार दिया था। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रुपेश इलाज के लिए खुद कार चला रहा था और इसी दौरान वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह भयावह हादसा हो गया। कार की रफ्तार काफी तेज़ थी और शरीर में पहले से चोट होने के कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आलोक ने चाकूबाजी की बात स्वीकार करते हुए कहा, “मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई। चाचा ने जब मेरा फोन उठाना बंद कर दिया, तब मैंने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद हमें पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक को चाकू मारे जाने के बाद ही यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम