1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Wed, 11 Jun 2025 01:54:00 PM IST
गिरफ्त में घूसखोर - फ़ोटो google
Bihar News: बिहार में घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन भष्टाचार में लिप्त अधिकारी निगरानी की गिरफ्त में आ रहे हैं बावजूद ऐसे अधिकारियों को इसका तनीक भी खौफ नहीं है। ताजा मामला रोहतास से सामने आया है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने जीआरपी सासाराम में तैनात एक दारोगा को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम के इस एक्शन से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, जीआरपी सासाराम में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विजय सिंह बसंती देवी नामक महिला से पांच हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, तभी निगरानी की टीम ने छापा मारा और घूसखोर दारोगा को रंगेहाथ धर दबोचा। सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना से दारोगा की गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा अपनी ही विभाग की एक महिला एएसआई बसंती कुमारी से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि पटना जिला पुलिस बल में तैनात एएसआई बसंती कुमारी के पति का एक छीनतई के मामले में केस में नाम आ गया था। इस मामले में थाना से ही जमानत देने के लिए बसंती कुमारी से रिश्वत मांगा गया था। ASI बसंती कुमारी ने पहले ही 10 हजार रुपए विजय को दे चुकी थी।
आज जब वह पांच हजार रुपए और दे रही थी। उसी समय निगरानी की टीम ने विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बड़ी बात यह है कि अपने ही पुलिस विभाग की एक महिला पुलिस अधिकारी से ही सब इंस्पेक्टर विजय सिंह पैसा ले रहा था। पकड़ा गया एसआई छपरा जिला का रहने वाला है। निगरानी के एएसपी किरण पासवान ने बताई की सासाराम के रेलवे स्टेशन के परिसर में ही जीआरपी थाना में यह पैसा लिया जा रहा था।