Bihar News: सोन नदी में नहाने के दौरान पांच लोग डूबे, तीन लड़कियों की हुई मौत; दो की हालत नाजुक

Bihar News: बिहार के सासाराम जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास सोन नदी में नहाने गई पांच बच्चियों में से तीन की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Apr 2025 07:51:26 PM IST

Bihar News

डूबने से 3 की मौत - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: सासाराम जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साथ 3 लड़कियों की डूबने से मौत हो गई है। यह घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास सोन नदी में पांच लड़कियों के डूबने की सूचना है। गोताखोरों की मदद से चार लड़कियों को नदी से निकाल लिया गया है। जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई है। 


वहीं, एक लड़की और एक लड़के का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारी में रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश में बच्चियां आई थीं। मृतकों में 16 वर्षीय रूची कुमारी, 12 वर्षीय मनीषा कुमारी, और 8 वर्षीय पलक कुमारी शामिल हैं। जबकि सुहानी कुमारी और मोहित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लड़के और लड़कियों की गंभीरता से इलाज चल रही है।