Bihar News: बिहार में यहां स्कॉर्पियो-ऑटो की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत

Bihar News: सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 07:57:30 AM IST

Bihar News

अस्पताल के बाहर का दृश्य - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर में बीती रात एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान बिक्रमगंज के करमैनी खुर्द गांव के निवासियों के रूप में हुई है, जिनमें एक मृतक का नाम श्रीकांत प्रसाद है और अन्य दो उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।


इन घायलों को तत्काल सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  


रिपोर्ट: रंजन कुमार