1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Nov 2025 07:06:00 PM IST
वायरल वीडियो पर एक्शन - फ़ोटो सोशल मीडिया
ROHTAS: नोखा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। मतदान के दिन अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गयी है। सीओ मधुसूदन चौरसिया ने इस बात की पुष्टि की है।
अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें नोखा से जेडीयू के उम्मीदवार नागेंद्र चंद्रवंशी मतदान के दिन अपनी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर घूम रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई प्रत्याशी वोटिंग के दिन पार्टी का झंडा या प्रचार सामग्री का प्रदर्शन करता है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। जेडीयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर केस दर्ज होने के बाद नोखा में राजनितिक हलचल तेज हो गयी है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।