Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 29 May 2025 01:17:57 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सासाराम दौरे से पहले शिवसागर प्रखंड के पखनारी गांव में खास तरह की तैयारियां देखने को मिल रही हैं। यह गांव मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय का है, लेकिन यहां की महिलाएं अपने हाथों से रंगोली बनाकर प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर गौरव और उत्साह जता रही हैं।
गांव की महिलाओं ने प्रधानमंत्री की अगुवाई में किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता को सलाम करते हुए रंगोली में "ऑपरेशन सिंदूर" लिखने के साथ-साथ कमल का फूल और तिरंगा भी सजाया है। ये रंगोली एक प्रतीक है राष्ट्र के प्रति सम्मान, एकजुटता और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के समर्थन का।
स्थानीय मुस्लिम महिलाएं, जैसे नशरीना परवीन और मुस्कान फातमा, कहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जिस साहसिक और निर्णायक कदम को अंजाम दिया, उससे न केवल भारत की सुरक्षा सशक्त हुई है, बल्कि समाज के हर वर्ग में एक सुरक्षा और गर्व की भावना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि हम अल्पसंख्यक महिलाएं भी देश की सुरक्षा और विकास में प्रधानमंत्री के साथ हैं और उनका स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है।
पूर्व मंत्री और चेनारी से स्थानीय भाजपा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने भी इन महिलाओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह दृश्य देश की सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह रंगोली केवल स्वागत का प्रतीक नहीं, बल्कि एक संदेश है आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश का एकजुट समर्थन।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सासाराम के बिक्रमगंज पहुंच रहे हैं, जहां वे विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। ऐसे में पखनारी जैसे गांवों में दिख रहा यह उत्साह सरकार की नीतियों और सैन्य कार्यवाहियों पर जनसमर्थन को दर्शाता है।
स्थानीय महिला नशरीना परवीन ने कहा कि हमने रंगोली बनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया है। उन्होंने देश को आतंकवाद से सुरक्षित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। हम उनके साथ हैं। वहीं, दूसरी महिला मुस्कान फातमा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। ये रंगोली हमारे गर्व और समर्थन की अभिव्यक्ति है।
पूर्व मंत्री व स्थानीय बीजेपी विधायक, चेनारी मुरारी प्रसाद गौतम ने बताया कि यह दृश्य भारत की एकता और अल्पसंख्यकों का भरोसा दिखाता है। मोदी जी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर मजबूत हुआ है। पखनारी की यह अनूठी पहल यह संदेश देती है कि देश की सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर हर धर्म, हर समुदाय एक साथ है। रंगोली के रंगों में छुपा यह समर्थन भारत की विविधता में एकता की सच्ची तस्वीर पेश करता है।