रोहतास में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, बिहार पुलिस में ट्रेनी सिपाही थे मृतक बेटा जितेंद्र शर्मा

अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जितेंद्र शर्मा की पुलिस में नियुक्ति हुई थी और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू ही की थी।

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 03 Nov 2025 09:09:45 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

ROHTAS: रोहतास के सासाराम में बड़ी खबर आ रही है। जहां धौड़ाढ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर ताराचंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक पुत्र जितेंद्र शर्मा बिहार पुलिस में ट्रेनी सिपाही थे। वे मुजफ्फरपुर में पोस्टेड थे। फिलहाल नेपाल के सीमावर्ती इलाके में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी।


कल ही वो छुट्टी लेकर अपने गांव भानस ओपी के मचखोरा मठिया गांव आए हुए थे। सोमवार को अपने पिता गणेश शर्मा का इलाज कराने डेहरी ऑन सोन गये हुए थे। डेहरी से अपने 65 वर्षीय पिता का इलाज कराकर बाइक से जब लौट रहे थे, तब सासाराम के ताराचंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गये। 


इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। बताया जाता है कि जितेंद्र शर्मा का हाल में ही बिहार पुलिस में नौकरी लगी थी। फिलहाल वह ट्रेनिंग पर था और अपने पिता 65 वर्षीय गणेश शर्मा का इलाज करा कर बाइक से लौट रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गये। इस हादसे में पिता पुत्र दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।