सासाराम में दर्दनाक सड़क हादसा: ड्यूटी से घर लौट रहे सफाईकर्मी पिता-पुत्र की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

सासाराम के बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरा करूप गांव में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सफाई कर्मी नगर निगम क्षेत्र में ड्यूटी के बाद अपने गांव खुडूनु कला लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे म

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 10:12:56 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत झंझरा करूप गांव में एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक नगर निगम क्षेत्र में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे और ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे थे।


ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा

मृतकों की पहचान निर्मल कुमार और उनके पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई है। दोनों चेनारी प्रखंड के खुडूनु कला गांव के निवासी थे। रोज़ की तरह वे सासाराम नगर निगम क्षेत्र में सफाई कार्य संपन्न करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान झंझरा करूप गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।


स्थानीयों ने की मदद, लेकिन नहीं बचाई जा सकी जान

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड्डी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।


पुलिस कर रही जांच

बड्डी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रैक्टर चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।