1st Bihar Published by: RANJAN Updated Mon, 14 Apr 2025 10:24:35 PM IST
दो युवकों की मौत - फ़ोटो GOOGLE
ROHTAS: पिकअप और बाइक की टक्कर में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक भाई बुरी तरह घायल हो गया है। बाइक पर तीन लोग सवार थे। इस घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदूनी टोला की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार सतुआनी के दिन भांजे का तिलक समारोह था। गोरॉरी के मझिआंव में अपने भांजे के तिलक में जाने के लिए तीनों बाइक से निकले थे। कुछ समान खरीदने तीनों बिक्रमगंज बाजार जा रहे थे।
इस दौरान तेंदूनी टोला के पास पिकअप वैन से टक्कर हो गयी। तीनों युवक जम्होरी के रहने वाले थे। बताया जाता है कि बाइक सवार 18 साल के विशाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं सोनू कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि एक अन्य चचेरा भाई जोगिंदर पासवान का पैर टूट गया है।
जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। भांजे के तिलक के ही दिन दो मामा की मौत से घर में मातम छा गया है। विशाल स्व. हरीराम पासवान का पुत्र था वही सोनू श्रीराम पासवान का पुत्र था।