ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 18 May 2025 10:09:01 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google

SAHARSA: सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला की मौत हो गई। घटना एनएच 107 मुख्य मार्ग पर मनोरी और सोहा गांव के बीच घटी, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया, जिससे उसमें सवार 45 वर्षीय महिला मीना देवी की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतका की पहचान खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत गोगी गांव निवासी पृथ्वी मुखिया की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है। वह अपने पति, बेटे, बेटी, पोती और अन्य परिजनों के साथ भपटिया गांव में अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने जा रही थीं। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार अन्य छह लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन मीना देवी की मौत से परिवार में मातम पसर गया।


मीना देवी को तीन संतान हैं—दो बेटे और एक बेटी। उनकी अपनी बेटी की शादी भी इसी वर्ष तय थी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सोनवर्षा राज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। अज्ञात ट्रक की तलाश और मामले की जांच जारी है।


मृतका के पति पृथ्वी मुखिया ने बताया कि टक्कर लगते ही ई-रिक्शा पलट गया। उन्होंने किसी तरह अपने बेटे, बेटी और पोती को संभाल लिया, लेकिन मीना देवी असंतुलन में आकर ई-रिक्शा की चपेट में आ गईं। हादसे की भयावहता और पत्नी की मौत से पूरा परिवार स्तब्ध है। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि हादसा ट्रक की टक्कर के कारण हुआ है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।


बताया जाता है कि एनएच 107 मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी। ई रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि ई रिक्शा पर सवार एक ही परिवार के 6 लोग बाल बाल बच गए। वहीं एक महिला मौत से पूरा परिवार मे मातमी सन्नाटा पसरा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान खगड़िया जिला के बेलदौर थाना अंतर्गत गोगी गांव निवासी पृथ्वी मुखिया के 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है। 


मृतका को तीन संतान जिसमें दो लड़का और एक लड़की शामिल है। बेटी की शादी इसी साल होनी थी। मृतका के भाई का घर सहरसा जिले के भपटिया गांव में पडता है। जहां भाई की बेटी का रविवार को शादी है। यह शादी समारोह में मृतका मीना देवी उनके पति पृथ्वी मुखिया, उनके 3 साल की पोती, 23 वर्षीय बेटा सूरज और 19 वर्षीय बेटी रविवार की शाम गांव से सोनवर्षाराज पहुंचे। जहां से ई रिक्शा रिजर्व करके सभी लोग भपटिया जा रहे थे। तभी बैजनाथपुर-महेशखूंट मुख्य मार्ग में सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के मनोरी और सोहा के बीच सामने से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। 


टक्कर लगने के साथ ही ई रिक्शा पलट गया। मृतका के पति पृथ्वी मुखिया ने बताया कि ई रिक्शा पलटने के बाद भी उन्होंने बेटा, बेटी और पोती को संभाल लिया लेकिन इस बीच पत्नी को संभालने की दरमियां उसका शरीर का संतुलन खो जाने की वजह से उसकी पत्नी ई रिक्शा की चपेट में दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई, मौत से पूरा परिवार गमगीन है। इधर सोनवर्षा राज थाना की पुलिस ने  कहा कि अज्ञात ट्रक की टक्कर की वजह से ई रिक्शा पलट गई और जिसमें सवार एक महिला की मौत हुई है। फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।