1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 20 Oct 2025 07:08:37 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 में 69 वर्षीय बुजुर्ग बेचन साह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने डायल 112 पुलिस पर पिटाई के कारण हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।
मृतक बेचन साह, पतरघट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 के निवासी और किसान थे। उनके बेटे महेंद्र साह ने बताया कि रविवार शाम उनके पिता खेत से लकड़ी लेकर आए और जलावन घर के दरवाजे पर रखा। इस बात को लेकर उनके भाई सुशील साह की पत्नी फूलों देवी और उनकी बेटी अंशु कुमारी के साथ विवाद हो गया। फूलों देवी ने डायल 112 पर कॉल कर मारपीट की शिकायत की।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और फूलों देवी व उनकी बेटी को रेस्क्यू कर पतरघट थाना ले गई। महेंद्र का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनके पिता बेचन साह के साथ धक्का-मुक्की और पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि शव पर मारपीट के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर: रितेश