Bihar Election 2025 : महागठबंधन में बढ़ती दरार: चुनाव में बाकी हैं महज 20 दिन, सीट बंटवारे से लेकर सीएम चेहरे तक कुछ भी क्लियर नहीं; फिर जनता को कैसे होगा भरोसा Bihar Assembly Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर से करेंगे ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत, जेडीयू ने बदला प्रत्याशी, सीमा सिंह का नामांकन रद्द, कांग्रेस में घमासान बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 09:41:50 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में चोरी की एक घटना के बाद की कार्रवाई ने पुलिस की कार्यशैली पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों की नकदी और जेवर चोरी करते रंगेहाथ पकड़े गए चोर नसीम के आवेदन पर उल्टे घायल गृहस्वामी और उनके परिजनों के खिलाफ ही पुलिस ने मारपीट का केस दर्जकर लिया है।
यह घटना बीते शनिवार देर रात की है। बिशनपुर निवासी मंजय साह के घर में नसीम उर्फ नस्सो अपने दो साथियों के साथ घुसा और करीब दो लाख रुपये के जेवर व तीन लाख नकद चोरी कर भागने लगा। इसी दौरान गृहस्वामी और उनकी बेटी ने साहस दिखाते हुए चोर को दबोच लिया। बचने के लिए नसीम ने चाकू से वार कर मंजय साह को घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और आक्रोशित भीड़ ने चोर की पिटाई कर दी। गृहस्वामी और उनके भाई ने रात दो बजे ही पुलिस को सूचना दी, लेकिन सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस सुबह तक मौके पर नहीं पहुंची। मजबूरन पीड़ित पक्ष ने वरीय पुलिस अधिकारियों को खबर दी, तब जाकर पुलिस पहुंची।
आश्चर्यजनक रूप से पुलिस ने मौके पर चोर को पकड़ने और बरामदगी करने की बजाय, नसीम के आवेदन पर उल्टे गृहस्वामी और अन्य अज्ञात लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नसीम का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। बावजूद इसके पुलिस ने उसे पीड़ित मान लिया। इससे पहले क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का भी पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर पाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अंजली भारती का कहना है कि चोर को पकड़ने की सूचना समय पर नहीं दी गई और उसके साथ मारपीट की गई, इसीलिए मामला दर्ज किया गया है। अब ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस की एकतरफा कार्रवाई है, जिसमें असली अपराधी को बचाया जा रहा है और पीड़ित को ही प्रताड़ित किया जा रहा है।
रितेश की रिपोर्ट