ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar News: सिपाहियों के संघ का 'नेता' फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 11 माह से फरार...बालू के अवैध धंधा में शामिल होने की शिकायत पर SP ने कराई जांच तो खुल गई पोल Action On CRPF Jawan: बिना अनुमति पाकिस्तानी लड़की से शादी करना पड़ा भारी, अब CRPF करने जा रही बड़ी कार्रवाई Unique Party Trend: बिना दूल्हा-दुल्हन के हो रही शादी! दिल्ली में सामने आया नया ट्रेंड, जानिए..

सहरसा में बारात से लौट रही कार पलटी, तेज रफ्तार बना हादसे की वजह, 6 लोग घायल

शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sat, 19 Apr 2025 03:14:46 PM IST

ACCIDENT

कार दुर्घटनाग्रस्त - फ़ोटो GOOGLE

SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सिमरी बख्तियापुर प्रखंड के रायपुरा गांव के रहने वाले रघुनंदन सिंह अपने बेटे की शादी में शरीक होकर मधेपुरा जिले के लक्षमिनियां से बारात के साथ वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनकी तेज़ रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।


हवा में उड़ी कार

 सहरसा में शादी से लौट रही बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार के कारण कार हवा में उड़ने के बाद बांसबारी में जाकर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा सहरसा जिले के दुधैला के चावी टोला के पास स्थित नई सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से उछलकर हवा में उड़ी, फिर बगल के बांसबारी में जा गिरी। हादसा इतना गंभीर था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग नीचे दब गये।


ग्रामीणों ने की मदद

गाड़ी में करीब छह लोग सवार थे, जिनमें सभी घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सकों के पास भेजा गया। ग्रामीणों की तत्परता से तत्काल राहत पहुंचाई जा सकी।


पुलिस को नहीं दी गई तत्काल सूचना

घटना की पुष्टि करते हुए सोनवर्षा कचहरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी परिजन या स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को आधिकारिक सूचना नहीं दी है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना से चौकीदार को मौके पर भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट हो चुका है कि तेज रफ्तार ही इस हादसे की मुख्य वजह थी। नई सड़क पर रफ्तार का ज्यादा हो जाना और अचानक मोड़ या बाधा आने पर नियंत्रण खो देना ऐसी घटनाओं को आम बना देता है। शादी की खुशियों के माहौल में इस तरह के हादसे ने एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है। इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकर करना बेहद जरूरी है। जिससे इस तरह के हादसे को रोका जा सके।