सहरसा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सहरसा में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आंगन में पानी गिरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Mon, 27 Oct 2025 08:28:06 PM IST

बिहार

आंगन में पानी गिरने पर मारपीट - फ़ोटो सोशल मीडिया

SAHARSA: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र स्थित बटरहा वार्ड नंबर 36 में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दो मंजिला मकान में हुए प्लास्टर पर पानी पटाने के दौरान पड़ोसी के आंगन में पानी गिरने के बाद बवाव मच गया। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दिल हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।


 इसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जो अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वार्ड नंबर 36 निवासी सूरज कुमार ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। थाने में यह शिकायत किया कि वह अपने घर के प्लास्टर पर पानी पटा रहा था, इसी दौरान कुछ पानी उनके पड़ोसी सुरेंद्र यादव के आंगन में चला गया।


 इस बात पर सुरेंद्र यादव की पत्नी हेमा देवी और उनके रिश्तेदार पुजेंद्र यादव की पत्नी अनुराधा देवी गाली-गलौज करने लगी। सूरज कुमार के अनुसार, जब उनकी मां मंजुला देवी ने विरोध किया तो दोनों महिलाएं उन पर टूट पड़ीं और मारपीट करने लगीं। बीच-बचाव करने आईं उनकी बहनें सोनी कुमारी और सरिता कुमारी को भी आरोपियों ने धक्का देकर घायल कर दिया। 


इस दौरान सोनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच जारी है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।