1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Oct 2025 08:09:02 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजिदभोरहा गांव में शुक्रवार को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। जोरदार धमाके से आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 10 लोग झुलसकर घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है।
यह घटना पूर्व वार्ड सदस्य राजकिशोर राय के घर में हुई। उनके पुत्र बबलू राय सिलेंडर लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी विस्फोट हो गया। हादसे में बबलू राय, उमाशंकर प्रसाद, आशा देवी समेत 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तत्काल मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 6 गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ नरेश पासवान और थानाध्यक्ष अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अग्निशमन दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
रिपोर्टर: पवन कुमार सिंह