1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 May 2025 12:01:34 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरारी गांव में एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसमें दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने ननिहाल पिरारी गांव आए थे और वहीं रात को शादी वाले रथ पर सोते समय यह दुर्घटना हुई। यह घटना शुक्रवार की रात की है।
मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी हसेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार सिंह और बासुदेव सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी गांव से डेरनी थाना क्षेत्र के खिड़कियां गांव बारात लेकर गए थे। विवाह संपन्न होने के बाद वे अपने ननिहाल पिरारी गांव आ गए, जहां मिश्रीलाल प्रसाद के घर के सामने रथ को खड़ा कर उसी पर रात में विश्राम कर रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रथ के ऊपर सोते वक्त दोनों भाई जैसे ही चढ़े, उसी समय ऊपर से गुज़र रहे 11,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज बिजली की तार रथ के संपर्क में आ गई। इससे रथ में करंट फैल गया और दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। करंट के तेज झटके से रथ के पहिए में आग लग गई और विस्फोट जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर दौड़कर निकले। तब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा। शनिवार को दोनों भाइयों का शव जब उनके पैतृक गांव बसौता पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छा गया और लोगों की आंखें नम हो गईं। दोनों युवक अपने परिवार के इकलौते संतान थे और पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक आयोजनों में सक्रिय रहते थे। उनकी असामयिक मौत से परिजन बदहवास हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही इस हादसे के लिए जिम्मेदार है। घटना स्थल के ऊपर से बिजली के तार बेहद नीचे होकर गुजरते हैं, जिसकी शिकायत पहले भी कई बार की जा चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डेरनी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बिजली विभाग को भी सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।