छपरा में महिला मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम में बवाल, तोड़फोड़ और मारपीट में डेढ़ करोड़ का नुकसान

छपरा के श्रीनंदन पथ स्थित शुभम क्लिनिक एंड मेटरनिटी सेंटर में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ कर करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 07:00:19 PM IST

bihar

मरीज की मौत पर हंगामा - फ़ोटो google

CHAPRA: छपरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनंदन पथ स्थित शुभम क्लिनिक एंड मेटरनिटी सेंटर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत हो गयी। मौत की खबर से गुस्साए परिजनों ने क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ कर दी। शुक्रवार की दोपहर करीब दो दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे के साथ क्लिनिक में घुस गए और एक के बाद एक उपकरण, मशीनें, वाहन समेत तमाम चीजों को निशाना बना लिया। इस घटना में क्लिनिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है।


मृतका की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा निवासी संगीता देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि संगीता देवी कुछ दिनों से क्लिनिक की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु राय की देखरेख में भर्ती थीं। हालत गंभीर होने के कारण दो दिन पूर्व उन्हें पटना रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


जैसे ही इस घटना की सूचना परिजन और रिश्तेदारों को मिली, वे संगीता देवी का शव लेकर क्लिनिक पहुंचे और देखते ही देखते लोग उग्र हो गये। गुस्साए परिजनों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद गार्ड के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा, काउंटर पर मौजूद कर्मियों को भी नहीं बख्शा गया और उनसे भी हाथापाई की गई।


तोड़फोड़ के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन, फर्नीचर, पंखे, काउंटर, मोटरसाइकिल व डॉक्टर की खड़ी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। डायल 112 की टीम ने भी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, हालांकि उपद्रवी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।


क्लिनिक संचालक डॉ. मेजर मधुकर ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. मधु राय के द्वारा संगीता देवी का इलाज किया जा रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर किया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करीब 25-30 लोग क्लिनिक पर पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। उन्होंने दावा किया कि इस हमले में क्लिनिक की मशीनों व गाड़ियों को मिलाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की क्षति हुई है।


पुलिस ने क्लिनिक प्रबंधन की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। नगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी।