छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आर्केस्ट्रा संचालक सहित 3 की दर्दनाक मौत

सारण जिले में छपरा–सिवान मुख्य मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 05:11:49 PM IST

बिहार

परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो सोशल मीडिया

SARAN: सारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसमें एक आर्केस्ट्रा संचालक भी शामिल है. घटना छपरा सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 स्थित माधो बाबा ब्रम्ह स्थान के पास की है, जहां बाइक और खड़ी ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.


मृतकों में बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी गणेश राय के 20 वर्षीय पुत्र एवं आर्केस्ट्रा संचालक सुरज कुमार राय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव निवासी हरेराम साह का 17 वर्षीय पुत्र अरविंद साह एवं रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी 22 वर्षीय विक्की राय शामिल है। घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची दाउदपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।


 घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते-पीटते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों देर रात बाइक से लौट रहे थे. तभी उसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मस्थान के समीप खड़ी सीमेंट लदी ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिसके कारण यह घटना घटी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. तीनों की पहचान कर ली गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा। इस घटना से मृतकों के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

छपरा से पवन सिंह की रिपोर्ट