ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

छपरा डबल मर्डर केस: पीड़ित परिवार से मिले मंत्री नीरज बबलू , हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

मंत्री नीरज कुमार बबलू और नेता सुधीर सिंह सबसे पहले अमरेंद्र सिंह के प्रभुनाथ नगर स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के पिता अवधेश सिंह और अन्य परिजनों से मुलाकात की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 May 2025 09:26:06 PM IST

bihar

परिजनों से मुलाकात - फ़ोटो google

CHAPRA: बिहार सरकार के PHED मंत्री नीरज बबलू शनिवार को छपरा पहुंचे जहाँ उन्होंने मृत व्यवसायी अमरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री नीरज बबलू ने घटना पर दुख जताते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह से बातचीत की और स्पष्ट निर्देश दिया कि गिरफ्तारी में किसी भी प्रकार की देरी न हो। मंत्री ने कहा, “गिरफ्तारी में विलंब से असंतोष की भावना बढ़ती है। प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए त्वरित कार्रवाई करे।


इस दौरान उनके साथ पुरुष सांसद महाराजगंज के भतीजे युवराज सुधीर भी उपस्थित थे। दोनों नेताओं ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनके साथ है और न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। परिजनों ने भी मंत्री से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की माँग की। मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी और अभियुक्तों को जल्द पकड़ कर कानून के हवाले किया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है और सभी की निगाहें अब प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है।


छपरा के चर्चित प्रभुनाथ नगर डबल मर्डर केस को लेकर शनिवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नीरज कुमार बबलू और स्थानीय युवा नेता युवराज सुधीर सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मंत्री ने मृतक अमरेंद्र सिंह के परिजनों से करीब एक घंटे तक बातचीत की और उनकी समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं। बता दें कि 27 मई को शहर के प्रसिद्ध गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके साथी शंभु सिंह की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश और प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष है।


मंत्री नीरज कुमार बबलू और नेता सुधीर सिंह सबसे पहले अमरेंद्र सिंह के प्रभुनाथ नगर स्थित आवास पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के पिता अवधेश सिंह और अन्य परिजनों से मुलाकात की। अवधेश सिंह, जो खुद बिहार पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी हैं, उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना बेहद निराशाजनक है। इसके बाद मंत्री ने मृतक की पत्नी रुचि सिंह से भी बातचीत की। रुचि सिंह ने बताया कि अमरेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से ज़मीन विवाद को लेकर तनाव में थे और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं। उन्होंने मांग की कि इस मामले के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर एनकाउंटर किया जाए, साथ ही अगर स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने में असमर्थ है तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए।


परिजनों से मुलाकात के बाद मंत्री नीरज बबलू ने मीडिया से कहा कि यह एक जघन्य अपराध है और इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में सारण एसपी, डीजीपी और मुख्यमंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने और कुर्की की कार्रवाई करने की भी बात कही। मंत्री ने यह भी कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।