BIHAR: नहाने के दौरान पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एक साथ दो मासूमों की डूबने से हुई मौत ने लोग काफी मर्माहत है। बताया जाता है कि सोमवार को बीन टोली बस्ती के करीब आधा दर्जन बच्चे खेलते-खेलते गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास पोखर में नहाने चले गये थे। इसी दौरान दो की मौत हो गयी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 08:08:20 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

 CHAPRA: पोखर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। घटना रिविलगंज नगर पंचायत के बीन टोलिया की है। मृतकों में चंदन कुमार महतो के 4 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कुमार एवं इंद्रदेव महतो के 6 वर्षीय पुत्र सींटू कुमार शामिल हैं। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


एक साथ दो मासूमों की डूबने से हुई मौत ने लोग काफी मर्माहत है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बस्ती के करीब आधा दर्जन बच्चे खेलते-खेलते गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बगल स्थित पोखरा में नहाने चले गये। उसी क्रम में दोनों बच्चे डूब गए। लेकिन अन्य बच्चों ने एक को ही डुबते देख लिया और शोर मचाने लगे।


बच्चों की शोर सुनकर लोग दौड़े और डूब रहे बच्चे को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज ले गये। लेकिन हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर लिया। जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एक और बच्चा अपने घर नहीं था। 


परिजनों को शक हुआ कि कही उनका बेटा भी नहाने तो नहीं गया। फिर परिजनों ने  उसे पोखर में तलाशने के निकले। तलाश के बाद शक यकीन में बदल गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उसे भी पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज ले जाया गया। वहां रेफर होने पर सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया। 


जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर दो मासूम बच्चों की मौत की खबर मिलते ही घर-परिवार सहित आसपास में शोक की लहर दौड़ गयी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.