Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jun 2025 08:16:04 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bank Robbery: बिहार के समस्तीपुर में 7 मई 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की काशीपुर शाखा में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। इस वारदात में 10 करोड़ रुपये के गहने और 15 लाख रुपये नकद लूटे गए थे। पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई में मां-बेटी समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 447 ग्राम लूटा हुआ सोना (लगभग 45 लाख रुपये की कीमत), एक पिस्टल, गोलियां, लूट में इस्तेमाल बाइक और मोबाइल बरामद हुए हैं।
इस डकैती का मास्टरमाइंड रमेश कुमार झा निकला जो 'युवा क्रांतिकारी मोर्चा' नामक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष है , पुलिस ने किया खुलासा, जिसने बैंक से 23 लाख का गोल्ड लोन लिया था और चुकाने में असमर्थ होने पर लूट की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि रमेश झा ने बैंक के चेकर से मिलीभगत कर अपने गहनों का मूल्यांकन बढ़वाकर 23 लाख रुपये का लोन लिया था। जब बैंक ने लोन चुकाने का दबाव डाला, तो उसने डकैती की योजना बनाई।
रमेश ने अपने साथियों को बताया कि बैंक में भारी मात्रा में सोना रखा है। 7 मई को आठ-नौ अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया, लॉकर तोड़े और 45 मिनट में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। SDPO संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। रमेश के 2 साथी अभी भी फरार हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड रमेश झा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, वैशाली की अनुराधा कुमारी और उनकी मां फुलपरी देवी और देसरी थाना क्षेत्र के दीपक सोनार इत्यादि शामिल हैं। दीपक मुंशी समस्तीपुर कोर्ट में क्लर्क के रूप में काम करता था। उसने बताया कि रमेश के कहने पर डकैती की गई। लूट के बाद रमेश दीपक के साथ रजरप्पा मंदिर, दिल्ली और जालंधर गया, जहां वह कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। लूटा गया सोना अखिलेश राय उर्फ गोलू की ससुराल से बरामद हुआ।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही मास्टरमाइंड कर्मवीर समेत चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कर्मवीर पर 2 लाख का इनाम था। बरामद 447 ग्राम सोने के अलावा, पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल, चार गोलियां और एक कार भी जब्त की है। SDPO पांडेय ने बताया कि अपराधी दलसिंहसराय में एक और ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर ली।