1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Mon, 06 Oct 2025 06:57:45 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया
SAMASTIPUR: बिहार विधानसभा 2025 की चुनावी बिगुल बज चुकी है। दो चरणों में ( 6 और 11 नवंबर) को चुनाव होगा और मतों की गिनती 14 नवम्बर को होगी। समस्तीपुर जिले के सभी 10 विधानसभा में प्रथम चरण में 6 नवंबर को चुनाव होगा। इसके लिए डीएम रौशन कुशवाहा और एसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर आदर्श आचार संहिता को लेकर शुरू की गई कार्रवाई की जानकारी दी।
समस्तीपुर के डीएम अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि समस्तीपुर जिले के सभी दस विधानसभा सीट के लिए 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। जिले में कुल 3603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 29 लाख 32 हजार 602 मतदाता चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पूरे जिले में धारा 163 लागू कर दिया गया है। सभी सरकारी और गैर सरकारी पोस्टर बैनर को हटाने कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सुरक्षा के लिए पूरे जिले में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। मीडिया के लिए भी गाइडलाइन जारी किया गया है।