Bihar Road Accident: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत, साली के घर से लौटने के दौरान हुआ हादसा

Bihar Road Accident: समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। साली के घर से लौटते समय बाइक का डिस्क ब्रेक लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और अस्पताल में दम तोड़ दिया।

1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Fri, 23 Jan 2026 08:46:29 PM IST

Bihar Road Accident

- फ़ोटो Reporter

Bihar Road Accident: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। 


मृतकों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब गांव निवासी रामलखन राय के 35 वर्षीय पुत्र महेश राय और मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव निवासी सुरज राय के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है। दोनों दूध का कारोबार करते थे।


बताया जाता है कि महेश राय अपने साले सुमन कुमार के साथ वारिसनगर थाना क्षेत्र के भादोघाट स्थित साली के घर से बाइक से विभूतिपुर लौट रहे थे। इसी दौरान विशनपुर चौक से पहले बाइक का डिस्क ब्रेक अचानक लग जाने से वाहन असंतुलित हो गया और दोनो सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद बाइक करीब 50 मीटर तक सड़क पर रगड़ते हुए चली गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।


स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में मृतक महेश राय के भाई कैलाश राय ने घटना की जानकारी दी। 


इधर, सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।