ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ? बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद बिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनावी तैयारियों के बीच आर्म्स स्मगलर को किया अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद

Bihar homeguard scam : होमगार्ड बहाली में बड़ा घोटाला, 4–5 लाख में पास कराने का खेल उजागर!

Bihar homeguard scam : बिहार के समस्तीपुर में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। चार से पांच लाख रुपये लेकर परीक्षा पास कराने का खेल संगठित तरीके से चलाया जा रहा था, जिसमें बिचौलियों और अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 11:24:18 AM IST

समस्तीपुर होमगार्ड घोटाला, बिहार बहाली फर्जीवाड़ा, फिजिकल टेस्ट घोटाला, रंग का रिबन घोटाला, ADM राजेश कुमार सिंह, Samastipur Homeguard scam, Bihar recruitment scam, ribbon scam Bihar, fake physical te

होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया के दौरान एक बड़े घोटाले का खुलासा - फ़ोटो Google

Bihar homeguard scam : बिहार के समस्तीपुर जिले में होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान एक संगठित घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में अभ्यर्थियों से 4 से 5 लाख रुपये लेकर फिजिकल टेस्ट पास कराने का खेल चल रहा था। यह पूरा रैकेट बिचौलियों और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहा था। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिन अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में पास कराना होता था, उन्हें मैदान में एक खास रंग का रिबन पहनाया जाता था, जिससे ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को उनकी पहचान हो जाती थी।


नोडल अधिकारियों की शिकायत से खुला घोटाला

यह घोटाला तब सामने आया जब ADM (आपदा) राजेश कुमार सिंह को मैदान में ड्यूटी पर तैनात शारीरिक शिक्षकों और नोडल अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत सौंपी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजेश कुमार सिंह ने 31 मई को समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को एक गोपनीय रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया।


जिला कमांडेंट पर कार्रवाई, जांच के आदेश 

रिपोर्ट में होमगार्ड के जिला कमांडेंट मोहम्मद एहतेशाम अली की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं। इसके बाद डीएम ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाली प्रक्रिया से हटा दिया और उनकी जगह इंस्पेक्टर संजीव रंजन प्रसाद को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जिसकी कमान ADM राजेश कुमार सिंह को सौंपी गई है।


750 पदों के लिए 25,369 आवेदन, 15 अभ्यर्थी जांच के घेरे में

इस बहाली प्रक्रिया में 750 पदों के लिए कुल 25,369 आवेदन आए थे, जिनमें 19,290 पुरुष, 6,078 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। फिलहाल यह प्रक्रिया समस्तीपुर के दुधपुरा पुलिस लाइन मैदान में चल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 15 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है, जिन्होंने फिजिकल टेस्ट के दौरान खास रंग का रिबन पहना था। प्रशासन अब इन अभ्यर्थियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।