1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Mar 2025 09:12:54 PM IST
4 लोगों की मौत - फ़ोटो GOOGLE
BIHAR NEWS: बिहार के सीतामढ़ी में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ट्रक ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसा में ऑटो सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि घटना सीतामढ़ी के एक व्यस्त सड़क पर हुई है, जहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टेम्पू में चार लोग सवार थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ऑटो के ऊपर पूरी तरह चढ़ गई और चालक सहित चारों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर डीएसपी रामकृष्ण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था और तेज गति से ट्रक चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में महिला बच्चे समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। लोग वे सड़क सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।