ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

सीतामढ़ी को जनकपुर बता बैठे मंत्री मंगल पांडेय, सोशल मीडिया पर घिरे, 7 घंटे बाद किया सुधार

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली को लेकर सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी झेलनी पड़ी। पहले उन्होंने इसे नेपाल के जनकपुर में बताया, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर सुधार किया।

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sun, 22 Jun 2025 10:55:48 PM IST

bihar

सोशल मीडिया पर भारी किरकिरी - फ़ोटो google

PATNA: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सीता की जन्मस्थली का शायद ज्ञान नहीं है। उन्होंने सीतामढ़ी की जगह नेपाल के जनकपुर स्थित पुनौरा धाम होने का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। 7 घंटे तक यह पोस्ट एक्स पर लगा हुआ था। शायद किसी ने मंत्री जी को यह बात बतायी कि उन्होंने यह गलती कर दी है। जिसके बाद इस पोस्ट को तुरंत हटा लिया गया। जिसके बाद इसे दुबारा लिखा गया और इस बार पुनौरा धाम नेपाल के जनकपुर की बजाय सीतामढ़ी में होने की बात कही गयी। 


पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि "विकास के साथ विरासत, जनकपुर की पुण्य भूमि पुनौरा धाम में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर। यह केवल मंदिर का निर्माण नहीं, हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जन्म है। बिहार अब अपने वैभवशाली अतीत को वर्तमान में जीवंत कर एक नई पहचान की ओर अग्रसर है।" 


जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पता चला कि उन्होंने सीतामढ़ी की जगह जनकपुर लिख दिया है तो उन्होंने पुराने पोस्ट को डिलिट करने के बाद दोबारा पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि "विकास के साथ विरासत। सीतामढ़ी की पुण्य भूमि पुनौरा धाम में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर। यह केवल मंदिर का निर्माण नहीं, हमारी आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का पुनर्जन्म है। बिहार अब अपने वैभवशाली अतीत को वर्तमान में जीवंत कर, एक नई पहचान की ओर अग्रसर है।"

   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक्स पर लिखा कि "मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।"