Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसे में दादी और पोता की मौत हो गई. पूरा परिवार पिकअप पर सवार होकर मन्नत उतारने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया.

1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 19 May 2025 11:18:50 AM IST

Bihar News

दो लोगों की दर्दनाक मौत - फ़ोटो reporter

Bihar News: सीतामढ़ी के परिहार थाना क्षेत्र के बराही के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दादी और पोते की मौत हो गई है जबकि पिकअप पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


जानकारी के मुताबिक, पिकअप पर सवार होकर पूरा परिवार पैरोल स्थान मन्नत उतारने जा रहा था। इसी दौरान  बराही में तीखा मोर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम जीरन देवी बताया जा रहा है जबकि मृतक युवक का नाम गौरी शंकर राय है हालांकि बलि के लिए ले जाए जा रहे बकरे की जान बच गई।


घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायलों में एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।