Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Thu, 06 Mar 2025 01:41:00 PM IST
पत्नी के बेवफाई से पति ने मौत को गले लगाया - फ़ोटो google
Bihar news: बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दरअसल, बिहार के सुपौल में एक युवक ने पत्नी की बेवफाई को बरदाश्त नहीं कर पाया और आहत होकर मौत को गले लगा लिया। यह मामला है सुपौल जिले के नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड 18 की घटना है। एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुन यादव का पुत्र 22 वर्षीय कुमुद यादव के रूप में की गई। उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें पत्नी के किसी अन्य लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया।
कुमुद यादव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में दो साल से किराए के मकान में अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ रहता था। बुधवार की दोपहर कुमुद को अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। चंदा के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल पर मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतक ने आत्महत्या करने का कारण लिखा था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमुद की पत्नी चन्दा यादव मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री है। कुमुद ने चंदा से साल 2019 में प्रेम विवाह किया था। इससे पहले चंदा यादव दो शादी पूर्व में ही कर चुकी थी। युवक पिपरा में कार्य करता था। युवक को कोई संतान नहीं है। वहीं मृतक की मां का निधन बचपन में ही हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि दोनों पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
कुमुद के जेब से मिली सुसाईट नोट में अपनी पत्नी चंदा कुमारी से जुड़े कई किस्से बयां की है। इसमें कुमोद ने लिखा है कि चंदा मैं आपसे बहुत प्यार किया था। आज भी कर रहा हूं आगे भी करेंगे लेकिन आपको किसी लड़का ने अपने बहकावे में लाकर आपको कुछ खिलाकर मन को मोह लिया है जिसके कारण आप उसके बिना एक पल नहीं रह पा रही हैं। आप उसके साथ जाओ मुझे कोई दिक्कत नहीं, आप उसके साथ हमेशा खुश रहना, मुझे कोई परेशानी नहीं लेकिन चंदा मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। जिसे मैं कभी भूला नहीं पा रहा हूं, जिसके कारण आज खुदकुशी कर रहा हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी किसी भी लड़का के साथ रहोगे आप हमेशा खुश रहना।
सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइट नोट को लेकर छानबीन की जा रही है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है अगर आरोपित पत्नी का कोई चक्कर सामने आया तो पति को दोषी माना जायेगा इसके लिए थोड़ा समय लगेगा, परिजन धैर्य बनाये रखें।