Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, महिला विधायक ने दिया इस्तीफा; इस पार्टी में होंगी शामिल Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Diwali Chhath special trains: दिवाली और छठ पूजा को लेकर रांची रेलवे डिवीजन का फैसला, चलाई जाएंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें BJP के 'बंधुआ वोटर्स' पर तेजस्वी की सर्जिकल स्ट्राइक ! जंगलराज का भय दिखाकर 'भूमिहारों' का वोट लेने वाले भगवा खेमे में बढ़ी बेचैनी...इस जाति के कई नेताओं को टिकट देने की प्लानिंग Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: बिहार में रिश्वतखोरी के आरोप में राजस्व कर्मचारी सस्पेंड, घूसखोरी का ऑडियो वायरल होने पर एक्शन Bihar News: चिराग पासवान की पार्टी का नेता अरेस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी; जानिए.. क्या है आरोप?
1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Fri, 14 Mar 2025 03:58:20 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो reporter
ROAD ACCIDENT IN BIHAR : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से सामने आया है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार स्थित खट्टर चौक के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक जदिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, जिस पर दो लोग सवार थे वहीं दूसरी बाइक त्रिवेणीगंज से लक्ष्मीनिया की ओर जा रही थी,जिस पर तीन लोग सवार थे। दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोड़दार टक्कर हो गई,जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं, घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायल अभी इलाजरत हैं।अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.बी.एन.पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कुल पांच लोगों को अस्पताल लाया गया,जिनमें दो को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतकों की पहचान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पोता =बलजोरा निवासी कपलेश्वर यादव के 38 वर्षीय पुत्र अमृत कुमार के रूप में हुई है। मृतक अमृत अपने ससुराल जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के परवाहा से होली का रंग खेल कर वापस घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए और उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 11 निवासी प्रभाष यादव के 27 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है वहीं इस सड़क हादसे में घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के लहरनियां झरकाहा वार्ड नंबर 8 निवासी शशि यादव के पुत्र 16 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार,बलजोरा वार्ड नंबर 4 निवासी डोमी यादव के 32 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नंबर 7 निवासी विरोधन मुखिया के 18 वर्षीय पुत्र प्यारचंद कुमार शामिल है।
घटना के बाद अस्पताल में लोगो की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और बाजार में होली का रंग फीका पड़ गया। पल भर में बाजार वीरान सा लगने लगा तो वहीं मृतक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।