Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 03:48:24 PM IST
छातापुर का होगा विकास - फ़ोटो REPORTER
SUPAUL: परमानंदपुर पंचायत में VIP नेता संजीव मिश्रा का जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अब गांव की सरकार गांव के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने रविवार को बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे पंचायत के वार्ड संख्या 01 से लेकर वार्ड 08 तक विभिन्न टोलों और गांवों में पहुंचे, जहां उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को न केवल सुना बल्कि समाधान का भरोसा भी दिलाया।
गांव-गांव जाकर लिया जनजीवन की समस्याओं का जायजा
संजीव मिश्रा का यह जनसंपर्क अभियान पूरी तरह जनकेंद्रित रहा, जिसमें उन्होंने न तो मंच सजवाया और न ही भाषण दिया। वे सीधे आमजन के बीच पहुंचे, ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे पूछा कि आपकी सबसे बड़ी समस्या क्या है? और अभी तक किसे आपने चुना, और क्यों वह आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा?” ग्रामीणों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं। अधिकांश ने सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। कुछ ने यह भी कहा कि नेता केवल चुनाव के समय आते हैं, बाद में उनसे संपर्क तक नहीं हो पाता।
बदलाव की जरूरत पर जोर, युवाओं को दी विशेष भूमिका निभाने की सलाह संजीव मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीति को बदले बिना समाज की स्थिति नहीं बदलेगी। हमें उस दौर की ओर जाना है, जहां जनता प्रतिनिधि को अपने सेवक के रूप में देखे, राजा के रूप में नहीं। आपके गांव की सरकार आपके ही बीच के लोगों के हाथ में होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आगे आकर गांव में शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, और बेरोजगार रजिस्टर जैसे नवाचारात्मक कदम शुरू करने की अपील की।
परमानंदपुर के लिए विकास का खाका रखा सामने
संजीव मिश्रा ने परमानंदपुर पंचायत के लिए कई ठोस योजनाएं रखने की बात कही, जिनमें शामिल हैं..
हर वार्ड तक पक्की सड़क और जल निकासी व्यवस्था
पंचायत स्तर पर डिजिटल शिक्षा केंद्र की स्थापना
स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा 24×7 उपलब्ध कराना
स्थानीय स्तर पर महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक मदद
युवाओं के लिए स्पोर्ट्स क्लब एवं लाइब्रेरी की स्थापना
वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि यह काम कोई असंभव कार्य नहीं, अगर जनता संगठित होकर सही नेतृत्व चुने तो विकास की बुनियाद अगले पांच वर्षों में ही मजबूत हो सकती है।
महिलाओं ने रखा भरोसा, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी बाहर आईं और उन्होंने अपनी तकलीफें साझा कीं— खासकर राशन वितरण में धांधली, पेंशन की अनियमितता, और शौचालय जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर। श्री मिश्रा ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वीआईपी की नीति महिला-सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती है और पंचायत में उन्हें निर्णायक भूमिका मिलेगी। बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्षों बाद कोई ऐसा जनप्रतिनिधि आया है जो सिर्फ वोट नहीं, भरोसा मांगने आया है।
जनसंपर्क नहीं, जनसंवाद बना अभियान का आधार
इस जनसंपर्क अभियान की खास बात यह रही कि यह केवल राजनीतिक प्रचार नहीं बल्कि जनसंवाद का माध्यम बना। गांव की गलियों से लेकर खेतों की मेड तक, हर जगह लोगों ने दिल खोलकर बातें कीं और मिश्रा जी ने हर प्रश्न को गंभीरता से सुना और उसका उचित उत्तर दियाा। संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मेरा सपना है – हर गांव में खुशहाली, हर घर में रोजगार, हर हाथ में ताकत और हर बच्चा शिक्षा से लैस। यह सपना तभी पूरा होगा जब आप अपने लिए सही नेतृत्व का चयन करेंगे। राजनीति अब दिखावे की नहीं, बदलाव की होनी चाहिए।