ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 13 स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। अब इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Jan 2025 08:35:16 PM IST

BIHAR

13 स्पेशल ट्रेन की अवधि विस्तार - फ़ोटो GOOGLE

hajipur: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही निम्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत् रहेगा। हाजीपुर रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी.13 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखिये। 


1.    गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट- बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

2.    गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

3.    गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

4.    गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


5.    गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

6.    गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

7.    गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

8.    गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 33 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी ।


9.    गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

10.    गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर प्रति दिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.02.2025 से 01.04.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन परिचालित की जाएगी । 

11.    गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 05.02.2025 से           26.03.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 07.02.2025 से 28.02.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 


12.    गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 02.02.2025 से 30.03.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।

13.    गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।