ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया Bihar News: सिपाहियों के संघ का 'नेता' फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 11 माह से फरार...बालू के अवैध धंधा में शामिल होने की शिकायत पर SP ने कराई जांच तो खुल गई पोल Action On CRPF Jawan: बिना अनुमति पाकिस्तानी लड़की से शादी करना पड़ा भारी, अब CRPF करने जा रही बड़ी कार्रवाई Unique Party Trend: बिना दूल्हा-दुल्हन के हो रही शादी! दिल्ली में सामने आया नया ट्रेंड, जानिए..

13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, देखिये ट्रेनों की लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर 13 स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं। अब इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Jan 2025 08:35:16 PM IST

BIHAR

13 स्पेशल ट्रेन की अवधि विस्तार - फ़ोटो GOOGLE

hajipur: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलायी जा रही निम्न स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है । इन ट्रेनों का ठहराव, समय एवं मार्ग पूर्ववत् रहेगा। हाजीपुर रेलमंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी.13 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखिये। 


1.    गाड़ी सं. 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट- बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।

2.    गाड़ी सं. 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

3.    गाड़ी सं. 03350/03349 दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

4.    गाड़ी सं. 03303/03304 दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।


5.    गाड़ी सं. 03319/03320 राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

6.    गाड़ी सं. 03206/03205 पटना-किउल-पटना स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

7.    गाड़ी सं. 03346/03345 मोकामा-किउल-मोकामा स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

8.    गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-किउल-राजगीर स्पेशल के कुल 33 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी ।


9.    गाड़ी सं. 03201/03202 राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी । 

10.    गाड़ी सं. 05570/05569 सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है। विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर प्रति दिन तथा गाड़ी सं. 05569 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 02.02.2025 से 01.04.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर प्रति दिन परिचालित की जाएगी । 

11.    गाड़ी सं. 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 08 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 05.02.2025 से           26.03.2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 07.02.2025 से 28.02.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी । 


12.    गाड़ी सं. 03347/03348 पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गयी है । विस्तारित अवधि के साथ अब यह स्पेशल 02.02.2025 से 30.03.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।

13.    गाड़ी सं. 05553/05554 पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 59 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.02.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।