ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव समय में संशोधन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Apr 2025 08:01:10 PM IST

BIHAR

ठहराव समय में संशोधन - फ़ोटो GOOGLE

HAJIPUR: कल 10 अप्रैल गुरुवार से किऊल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023/24 हावड़ा-गया एक्सप्रेस और किऊल और गया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। 


1. गाड़ी सं. 63321 किउल-गया मेमू अब किउल से 04.30 बजे खुलकर  संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.20 बजे के बजाय 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी । 

2. गाड़ी सं. 63322 गया-किउल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाए 10.45 बजे  खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे के बजाए 15.10 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


3. गाड़ी सं. 53627 किउल-गया पैसेंजर अब किउल से 06.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.35 बजे के बजाए        10.20 बजे ही गया पहुंचेगी । 

4. गाड़ी सं. 53628 गया-किउल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी तथा पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.20 बजे के बजाए 23.50 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


5. गाड़ी सं. 63355 किउल-गया मेमू अब किउल से 14.40 बजे के बजाए 14.05 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 20.35 बजे के बजाए 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी । 

6. गाड़ी सं. 63356 गया-किउल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी तथा बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार तथा वारिसलीगंज से किउल तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 12.15 बजे के बजाए 11.40 बजे ही किउल पहुंचेगी ।


7. गाड़ी सं. 63323 किउल-गया मेमू अब किउल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 00.50 बजे के बजाए 00.35 बजे ही गया पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 63324 गया-किउल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी तथा संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 03.40 बजे के बजाए 02.35 बजे ही किउल पहुंचेगी । 


9. गाड़ी सं. 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 21.00 बजे के बजाए 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी ।

10.गाड़ी सं. 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 11.55 बजे के बजाए 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी । 

11. गाड़ी सं. 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 23.45 बजे के बजाए 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी ।

12. गाड़ी सं. 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किउल तक पुराने समायानुसार चलेगी तथा किउल से गया तक संशोधित समयानुसार रूकते हुए 15.10 बजे के बजाए 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी ।

13. गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाए 10.55 बजे पहुंचेगी । 

14. गाड़ी सं. 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाए 12.10 बजे खुलेगी ।