बिहार में बज गया चुनावी बिगुल: आचार संहिता लागू होते ही हटाया जाने लगा पोस्टर

बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 6 और 11 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि 14 नवम्बर को मतगणना होगी। आचार संहिता लागू होते ही वैशाली में बैनर-पोस्टर हटाने का अभियान शुरू हो गया है।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 06 Oct 2025 05:27:03 PM IST

बिहार

दो चरणों में बिहार में मतदान - फ़ोटो सोशल मीडिया

HAJIPUR: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 6 नवम्बर और दूसरा चरण 11 नवम्बर को बिहार में मतदान होगा। वही 14 नवम्बर को मतों की गिनती होगी। जिसके बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। 


चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार में आज मंगलवार 6 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। आचार संहिता लागू होते ही वैशाली में लगे बैनर पोस्टरों को हटाने का काम शुरू हो गया है। जहां-जहां बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं, वहां मजदूरों को पोस्टर हटाने में जिला प्रशासन ने लगा दिया है। मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारी इसे हटवाने में लगे हैं।


आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही मुंगेर में नगर निगम और अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में लगे राजनीतिक और नेताओं के लगे बैनर पोस्टर को उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक-एक कर सभी जगहों से बैनर पोस्टर हटाये जा रहे हैं।


वही शिवहर में भी आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गई। शिवहर में जहां-जहां बैनर-पोस्टर लगाये गये थे, उसे आनन-फानन में हटाया गया। एसडीएम अविनाश कुणाल और नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीलम स्वेता की मौजूदगी में इसे हटाया गया।