Bihar News: AK-47 मामले में NIA की हाजीपुर में छापेमारी, स्टैंड संचालक के घर की तलाशी जारी

Bihar News: मुजफ्फरपुर में AK-47 बरामदगी के मामले में NIA ने हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में स्टैंड संचालक राजू राय के घर पर छापेमारी की है। छह सदस्यीय टीम ने तलाशी और पूछताछ शुरू की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 08:10:53 AM IST

Bihar News

घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में मुखिया के घर से AK-47 बरामदगी के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार सुबह हाजीपुर में छापेमारी की है। छह सदस्यीय NIA टीम सुबह करीब 4:30 बजे हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड पहुंची और स्टैंड संचालक राजू राय के घर पर छापा मारा है। स्थानीय नगर थाना पुलिस को सूचना देने के बाद उनके सहयोग से यह कार्रवाई की गई।


टीम ने राजू राय के घर की गहन तलाशी ली और उनसे पूछताछ की है। NIA की यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में 2024 में AK-47 बरामदगी से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है। गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भी NIA ने हाजीपुर में दो स्थानों एसडीओ रोड पर एक अधिवक्ता के घर और बागमली में एक अन्य घर पर छापेमारी की थी। उस समय भी छापेमारी AK-47 मामले से संबंधित थी। कई घंटों की कार्रवाई के बाद NIA की टीम पटना लौट गई थी।


वर्तमान छापेमारी के दौरान NIA ने राजू राय से पूछताछ और साक्ष्य संकलन पर ध्यान केंद्रित किया है। स्थानीय पुलिस मामले में सहयोग कर रही है और जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।


रिपोर्टर: विक्रमजीत