Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की संबंधी ने कराई फजीहत,महिला ने जमकर सुनाई खरी-खोटी; जानिए क्या बोले गृह राज्य मंत्री

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के चकमकरंद बाजार में दशहरा के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का काफिला जनता से मिलने पहुँचा। इसी दौरान एक महिला ने मंत्री के सामने स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह पर जमकर खरी-खोटी सुनाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 12:26:10 PM IST

Bihar Politics:   केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की संबंधी ने कराई फजीहत,महिला ने जमकर सुनाई खरी-खोटी; जानिए क्या बोले गृह राज्य मंत्री

- फ़ोटो

Bihar Politics: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का उनके संबंधी ने खूब फजीहत करवाई है। एक महिला ने मंत्री जी का काफिला रुकवा कर जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इसके बाद इस महिला ने कहा कि हम आपकी वजह से यहां के विधायक को वोट देती हूं,लेकिन यह कोई काम नहीं करता। इसके बाद केंद्रीय मंत्री महिला के सामने हाथ जोड़ने लगे।


दरअसल, चुनावी माहौल के बीच नेता जी का जनता के बीच पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जनता अब अपने नेता से विकास का हिसाब-किताब जानने में जूट गई है। ऐसे में जो विधायक काम नहीं किए हैं उनका विरोध भी हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के चकमकरंद बाजार से आया है। जहां दशहरा के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय और स्थानीय हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह पुरे लाव लश्कर और काफिले के साथ दुर्गा मेला में पहुंचे थे। लेकिन,जैसे ही मंत्री जी का काफिला मेला के पूजा पंडाल तक पहुंचा तो एक महिला सामने आ गई और फिर जमकर खरी -खोटी सुनाई।


महिला ने कहा कि “हम आपकी वजह से इस विधायक को वोट देते हैं, लेकिन यह कोई काम नहीं करता। इनके कारण किसी का काम नहीं होता।” इतना सुनते ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने महिला के सामने हाथ जोड़कर उनसे मिलकर काम पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने महिला से कहा कि अगले 7 तारीख को वे इस इलाके के जगदंबा स्थान पर मुलाकात करेंगे और शिकायत का समाधान करेंगे।


महिला नैना देवी ने बताया कि उनके परिवार के पांच से छह लोगों के नाम राशन कार्ड में थे, लेकिन तीन लोगों का नाम काट दिया गया। पंचायत में सफाई कर्मी की बहाली हुई थी, जिसमें डोम जाति के लोगों को काम मिलना चाहिए था, लेकिन उन्हें काम नहीं दिया गया। इसके अलावा, उन्हें इंदिरा आवास योजना, शौचालय निर्माण के लिए सरकारी लाभ समेत अन्य योजनाओं का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। जब उन्होंने स्थानीय विधायक अवधेश सिंह से शिकायत की, तो उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।


इस पूरी घटना से स्पष्ट होता है कि जनता अब अपने नेताओं से उनके विकास कार्यों का हिसाब-किताब मांगने लगी है। महिला की शिकायत के दौरान विधायक अपने आप को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन मंत्री नित्यानंद राय ने सीधे उनकी उपस्थिति में महिला की समस्या सुनी और समाधान का भरोसा दिया।


महिला नैना देवी ने कहा, “जब नित्यानंद राय विधायक थे, तब काम होता था। लेकिन अब यह विधायक बने हैं, तब किसी का कोई काम नहीं होता। लोग केवल आपके कारण वोट देते हैं, नहीं तो वोट भी नहीं देंगे।” इस घटना ने चुनावी माहौल में एक नई बहस खड़ी कर दी है। हाजीपुर क्षेत्र में जनता अब नेताओं की नाकामी पर सीधे सवाल उठा रही है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि चुनाव से पहले जनता अपने प्रतिनिधियों से वास्तविक विकास कार्यों और योजनाओं की जवाबदेही चाहती है।


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना के बाद साफ कर दिया कि जनता की शिकायतों को अनसुना नहीं किया जाएगा और विधायक अवधेश सिंह से स्थानीय समस्याओं का निपटारा कराने के लिए बात की जाएगी। यह मामला दर्शाता है कि चुनावी समय में नेताओं के लिए जनता के बीच जाना और उनके सवालों का जवाब देना कितना महत्वपूर्ण हो गया है। हाजीपुर में दशहरा के मौके पर हुई यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।