1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Wed, 19 Mar 2025 10:42:20 PM IST
अतिक्रमण हटाओ अभियान - फ़ोटो GOOGLE
VAISHALI: वैशाली जिले के बिदुपुर गोविंदपुर गोखुला गांव में सोमवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया। यह मामला रौशन कुमार द्वारा दायर पीआईएल से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शशि कुमार ने गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है, और इस रास्ते से होकर ग्रामीण सड़क गुजरती है। शशि ने यहां तीन मंजिला मकान और चारदीवारी बना दी थी।
इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। प्रशासन ने शुरुआत में जेसीबी से कार्रवाई की, लेकिन बाद में मकान को नुकसान से बचाने के लिए हथौड़े और बिल्डिंग कटिंग मशीन का इस्तेमाल किया गया। बताया जाता है कि रौशन और शशि एक ही परिवार से हैं और दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। शशि को स्थानीय लोग ज्योतिष के नाम से जानते हैं और उनके व्यवहार से समाज में असंतोष है।
इस मौके पर बिदुपुर के बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, आरओ कुमारी सौम्या, थाना प्रभारी अरुण कुमार और एसआई जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। बिदुपुर अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाया गया और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, रौशन और शशि एक ही परिवार के हैं। दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। शशि को स्थानीय लोग ज्योतिष के नाम से जानते हैं। उनके व्यवहार से समाज नाखुश बताया जाता है। मौके पर बिदुपुर के बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी आर ओ कुमारी सौम्या और थाना प्रभारी अरुण कुमार एसआई जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। इस संबंध में बिदुपुर अंचलाधिकारी करिश्मा कुमारी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाया गया है।