ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: पुणे से दानापुर, आनंद विहार से जोगबनी एवं नई दिल्ली-खोरधा रोड जंक्शन के मध्य 01-01 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 08:16:58 PM IST

bihar

समर स्पेशल ट्रेन - फ़ोटो google

HAJIPUR: ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में और 03 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है तथा 01 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।


जिन समर स्टेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा उसके विवरण इस प्रकार है।

1.  गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर स्पेशल 28 मई एवं 01 जून, 2025 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.10 बजे डीडीयू, 04.15 बजे बक्सर, 05.13 बजे आरा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 01418 पुणे-दानापुर स्पेशल 30 मई एवं 03 जून को दानापुर से 08.30 बजे खुलकर 09.00 बजे आरा, 09.50 बजे बक्सर, एवं 11.15 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 17.35 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


2. गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04074 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 11 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर शनिवार को 21.25 बजे हाजीपुर, 22.18 बजे शाहपुर पटोरी, रविवार को 00.05 बजे बरौनी, 00.33 बजे बेगुसराय, 01.20 बजे खगड़िया, 02.20 बजे नौगछिया, 04.10 बजे कटिहार सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 07.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04073 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 13 जूलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 09.30 बजे खुलकर 12.20 बजे कटिहार, 13.23 बजे नौगछिया, 14.28 बजे खगड़िया, 15.08 बजे बेगुसराय, 15.40 बजे बरौनी, 16.48 शाहपुर पटोरी, 17.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 16.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । 


3. गाड़ी संख्या 04060/04059 नई दिल्ली-खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-गया- कोडरमा-आद्रा-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04060 नई दिल्ली-खोरधा रोड स्पेशल 14 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को नई दिल्ली से 09.30 बजे खुलकर 22.55 बजे डीडीयू, 23.40 बजे सासाराम, रविवार को 02.20 बजे गया, 03.35 बजे कोडरमा, 04.53 बजे नेसुब गोमो सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे भुवनेश्वर एवं 17.05 बजे खोरधा रोड जंक्शन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 04059 खोरधा रोड-नई दिल्ली स्पेशल 15 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 18.30 बजे खोरधा रोड से खुलकर 18.55 बजे भुवनेश्वर, सोमवार को 06.18 बजे नेसुब गोमो, 07.23 बजे कोडरमा, 08.45 बजे गया, 10.13 बजे सासाराम एवं 11.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को 00.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 


इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते कटिहार से मुंबई सेंट्रल के लिए चलायी जा रही गाड़ी सं. 09189/ 09190 मुंबई सेंट्रल-कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन विस्तार किया जा रहा है -

1.    गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 07 जून से 27 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।

2.    गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल कटिहार से 10 जून से 30 सितम्बर, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।